BREAKING/कोरबा – बाइक स्टार्ट करते ही लगी आग,निहारिका स्थित पेट्रोल पंप की घटना…..

कोरबा – एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं गर्मी को वजह से कई स्थानों पर आगजनी भी देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक आगजनी की वजह से बड़ी अनहोनी टल गई। देंखे वीडियो...
मिली जानकारी ने अनुसार जिले के निहारिका घंटा घर के पास स्थित पेट्रोल पम्प में एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने आता है,पेट्रोल डलवा कर चार कदम आगे बढ़कर वह जैसे ही अपनी बाइक को किक मारकर स्टार्ट करता है बाइक में आग लग जाती है, बाइक सवार तुरंत बाइक से को छोड़कर दूर भगा जाता है, पेट्रोल पंप कर्मचारी बड़ी सुझबुझ के साथ फायर सेफ्टी किट का प्रयोग कर बाइक की आग को काबू कर लेता है। कर्मचारी की त्वरित सुझबुझ की वजह से बड़ा हादसा टल जाता है,अन्यथा पेट्रोल पंप में भी आगजनी की बड़ी घटना हो सकती थी। यह घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना २३ मई २०२३ सुबह ११ बजे की बताई जा रही है।