Automobile

ब्रांडेड फीचर्स के साथ धमाका मचाने आ रही हैं Hyundai के साथ ये 5 कार जल्द होगा कीमत का खुलासा, देखे फीचर्स 

ब्रांडेड फीचर्स के साथ धमाका मचाने आ रही हैं Hyundai के साथ ये 5 कार जल्द होगा कीमत का खुलासा, देखे फीचर्स 

ब्रांडेड फीचर्स के साथ धमाका मचाने आ रही हैं Hyundai के साथ ये 5 कार जल्द होगा कीमत का खुलासा, देखे फीचर्स। सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. सितंबर महीने में कई कार लॉन्च होने को तैयार है. बता दें कि देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब ऑटो इंडस्ट्री भी नए प्रोडक्ट के साथ तैयार है. सितंबर के महीने में ही कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च होने को तैयार हैं.




इसमें टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, मर्सिडीज और Hyundai जैसी कंपनियां भी शामिल है. अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सितंबर में लॉन्च हो रही कार की लिस्ट देख सकते हैं. इस लिस्ट में ऐसी-ऐसी कार हैं, जिन्हें देखकर आपका मन कार खरीदने का हो जाएगा.

ब्रांडेड फीचर्स के साथ धमाका मचाने आ रही हैं Hyundai के साथ ये 5 कार जल्द होगा कीमत का खुलासा, देखे फीचर्स 

65kmpl के बेस्ट माइलेज के साथ KTM और Pulsar की डिमांड कम करने आ गई TVS की ये सॉलिड बाइक 

Tata Curvv ICE

टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी कूपे Tata Curvv का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. ये कार आज यानी कि 2 सितंबर को लॉन्च होगी. कंपनी पहले ही इस कार के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता चुकी है लेकिन अब कार की कीमत का खुलासा होगा. कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा.

Hyundai Alcazar Facelift

ये कार 9 सितंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. Hyundai Alcazar Facelift के बारे में कंपनी ने पहले ही डीटेल्स शेयर कर दी हैं. इस कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे और कई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ ये कार लॉन्च होगी. कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा. इसमें ADAS Level-2, पैनारॉमिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है.

MG Windsor

एमजी मोटर की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल 11 सितंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. कंपनी की ये पहली CUV EV होगी, कार का नाम Windsor है. अभी कार के स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसकी टेस्टिंग की कई वीडियो सामने आ चुकी हैं.

Tata Nexon iCNG

इंडियन मार्केट में पहले से ही टाटा मोटर्स की नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी मौजूद है और अब कंपनी इस कार का सीएनजी वेरिएंट लेकर आ रही है. सीएनजी वेरिएंट में डुअल सिलेंडर सीएनजी  टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो टाटा पंच सीएनजी में भी मौजूद है.

ब्रांडेड फीचर्स के साथ धमाका मचाने आ रही हैं Hyundai के साथ ये 5 कार जल्द होगा कीमत का खुलासा, देखे फीचर्स 

Innova और Ertiga का मार्केट डाउन करने TATA ने लांच कि तगड़े माइलेज के साथ नई Sumo 7-सीटर MPV कार फीचर्स में दमदार और कीमत मात्र इतनी-सी

Mercedes Maybach EQS 680

इस कार बीते साल चीन में पेश कर दिया गया था और अब समय इस कार को इंडियन मार्केट में पेश करने का है. अपने ईवी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए मर्सिडीज ये कार लॉन्च करने वाली है. 5 सितंबर को ये कार लॉन्च होगी. बता दें कि पहली इलेक्ट्रिक मैबैक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *