Chhattisgarh : गर्लफ्रेंड का अबॉर्शन कराने झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया बॉयफ्रेंड, इलाज के दौरान मौत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कॉलेज की एक छात्रा के अबॉर्शन से उसकी मौत का एक गंभीर मामला सामने आया है। बताया यह जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था और इस बीच वह प्रेग्नेंट हो गई थी। इसके बाद उसका बॉयफ्रेंड उसे अपने एक परिचित के झोलाछाप डॉक्टर के पास अबॉर्शन करने लेकर पहुंचा। जहां गर्भपात के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। छात्रा की तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के परिवार के लोग सिम्स अस्पताल पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी परीक्षा देने जाने की बात कह कर घर से निकली थी। मामले के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि 21 साल की युवती जो की अकलतरा के कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान कालेज के ही दिलीप कश्यप नाम के व्यक्ति के साथ लड़की का अफेयर था। इस बीच दोनों के बीच संबंध होने के कारण छात्रा गर्भवती हो गई थी। इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड को इस बात की जानकारी दी। बॉयफ्रेंड के द्वारा सारी बातों को घरवालों से छुपाते हुए और छात्रा को अबॉर्शन करने की सलाह दे दी। इसके बाद लोक लाज के डर से छात्र युवक के बताए अनुसार अबॉर्शन करने पामगढ़ क्षेत्र के गांव ससहा के क्लीनिक पहुंच गई।
युवक ने युवती को यह बताया कि उसके चचेरे भाई और भाभी का पामगढ़ में क्लीनिक है। जब युक्ति वहां पहुंची तो उसे अबॉर्शन के लिए दवाइयां का सेवन कराया गया। बताया जा रहा है की दवाई खाते ही युक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर और उसकी पत्नी ने युवती को तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। जब युवती की हालत खराब होने लगी तो बॉयफ्रेंड ने तत्काल लड़की को सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई है।
Chhattisgarh : गर्लफ्रेंड का अबॉर्शन कराने झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया बॉयफ्रेंड, इलाज के दौरान मौत
वही जब इस पूरे घटना की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो वह फौरन अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एग्जाम देने की बात कह कर घर से निकली थी। जब समय पर घर नहीं पहुंची तो उन्होंने कई बार उसके नंबर पर कॉल किया लेकिन उसने किसी प्रकार से जवाब नहीं दिया। वहीं इस पूरे मामले के बाद सिम्स पुलिस चौकी में FIR दर्ज कर दिया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुड़ गई है। फिलहाल आरोपी बॉयफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है।