Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : प्रेमिका को मिलने बुलाया प्रेमी, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा कि ले ली जान

Raipur News : राजधानी के सरस्वती नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंधों के चलते एक गर्भवती युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी जो युवती के करीबी रिश्ते में था, उसने शादी के लिए दबाव डालने पर गुस्से में आकर युवती का गला घोंट दिया और शव को दुर्ग जिले में छिपा दिया था. यह वारदात सिर्फ चार दिन पहले हुई थी. युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच करते हुए दुर्ग जिले के अमलेश्वर से युवती का शव बरामद किया और पूरे मामले का पर्दाफाश किया.

जानकारी के अनुसार, युवती और आरोपी आपस में रिश्तेदार थे, दोनों के बीच प्रेम संबंध था. युवती पेट से थी और आरोपी से शादी करने की मांग कर रही थी. इस बीच 30 जनवरी को युवती अमलेश्वर में आरोपी से मिलने आई थी और वह आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी. शादी के लिए बार-बार दबाव डालने के कारण दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में यह भी सामने आया है कि युवती ने आरोपी को 50 से 60 हजार रुपये दिए थे. पुलिस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिलने बुलाया फिर कर दी हत्या

कबीर नगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना 30 जनवरी की है. रचना सोना नाम की लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 जनवरी को दर्ज की गई थी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय पूछताछ के बाद संदेही विवेक सोना का नाम सामने आने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें उसने बताया की उसको शादी के लिए दबाव डालती थी और चूंकि उसकी शादी कहीं और हो रहा था तो इस बात से परेशान होकर उसको बुलाया और बुला कर अपनी गाड़ी में बैठाकर अमलेश्वर के खमरिया लेकर गया. वहां एक झोपड़ी में दोनों के बीच फिर से वाद-विवाद हुआ, जिसके बाद उसने युवती का गला घोंट दिया. आरोपी के बताए गए स्थान से पुलिस ने युवती के शव को बरामद किया.

CG Crime News : प्रेमिका को मिलने बुलाया प्रेमी, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा कि ले ली जान

थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जांच चल रही है और किसी अन्य आरोपी की संलिप्तता होगी तो बेहिचक उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी और युवती रिश्तेदार थे. फिलहाल, मामले में पूरी तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button
Most Famous Places To Visit In Winter In India: भारत में सर्दियों के समय घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह स्वस्थ व चमकदार त्वचा पाने के लिए रासायनिक प्रोडक्ट को कहे न और प्राकृतिक चीजों को कहे हां क्या आप भी अपने बढ़ते पेट से परेशान है , और इसे कम करना चाहते है ? Winter Health Tips: Keep You Healthy Tips, सर्दियों में तबियत खराब होने से बचने के लिए देखे यह टिप्स Exit Poll: किसकी होगी जित जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल Iphone 13 बम्पर डिस्काउंट के साथ मात्र इतनी सी कीमत में घर ले जाये घर