Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bollywood singer ऐश्वर्या पंडित ने पति पर लगाया धोखाधड़ी और हमले का आरोप, Raipur में FIR दर्ज

Raipur News : छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने अपने पति तपन देव सोनवानी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा है कि रायपुर के चतुर्थ न्यायालय और उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्हें विवाह कक्ष में चोरी के झूठे आरोप में फंसाकर बदनाम किया गया और उनकी मां एवं नानी पर कोर्ट परिसर स्थित मेडिकल सेंटर के बॉल रूम में जानलेवा हमला किया गया। ऐश्वर्या पंडित ने बताया कि उनका विवाह 15 नवंबर 2021 को रायपुर के टिकरापारा स्थित आर्य समाज मंदिर में तपन देव सोनवानी से हुआ था।

Korba News : टंकी में गिरने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि विवाह से पहले वे कभी तपन से नहीं मिली थीं और न ही डेट किया था। तपन देव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अपने परिवार से अलग हो चुके हैं। इसी विश्वास में उन्होंने विवाह स्वीकार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद तपन देव उनका पीछा करते हुए मुंबई आए और दोस्ती कर विवाह का प्रस्ताव रखा। ऐश्वर्या ने खुद को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सेलिब्रिटी बताया और कहा कि उन्होंने अमेरिका, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, चीन, जापान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और तुर्की जैसे देशों में संगीत प्रस्तुतियां देकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें 19 जनवरी 2025 को इंटरनेशनल मोटिवेशन 2 और दादा साहेब फाल्के सम्मान में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर के रूप में सम्मानित किया गया है।

CG Board Result 2025: कब आएगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? यहां जानें सही डेट

छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित ने अपने पति तपन देव सोनवानी और ससुराल पक्ष पर बार-बार मानसिक प्रताड़ना, झूठे आरोप और बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उनका मासूम बेटा जबरन उनके माता-पिता के घर ले जाया गया और फिर उसे वापस लौटने से मना कर दिया गया। अगस्त 2023 में सिटी एनबीटी पुलिस की मदद से रात 2 बजे बच्चे को घर से बरामद किया गया। वर्तमान में मामला जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि उनके पति और ससुराल पक्ष न्यायालय में बार-बार झूठी बातें कहकर केस की कार्रवाई को बाधित कर रहे हैं। अदालत को भ्रमित करने के प्रयास में टीकाकरण न करवाने जैसे झूठे आरोप लगाए गए हैं, जबकि समय-समय पर टीकाकरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।

नवीन पूर्वांचल भवन का उद्घाटन कार्यक्रम कल , महापौर व नगर पालिका अध्यक्ष बाकी मोगरा होंगे शामिल 

उन्होंने बताया कि उनके पति ने मुंबई में उनके खिलाफ गलत प्रचार कराया और बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों तक उनके खिलाफ बयान पहुंचवाए, जिससे उनके करियर को नुकसान हो रहा है। ऐश्वर्या का संबंध एक प्रतिष्ठित लेकिन सामान्य परिवार से हैं, जिनका संबंध सुलक्षणा पंडित, जतिन-ललित और मनीप्रसाद जी, पंडित संपतलाल विख्यात तबला वादक जैसे प्रसिद्ध संगीतकारों और गीतकारों से रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पति और ससुराल पक्ष ने लगातार थानों में उनके खिलाफ शिकायतें कराई हैं, जिससे पिछले दो वर्षों से पुलिस बार-बार उनके घर पहुंचती है। इसके अलावा, उनके पिता के कार्यालय में भी पहुंचकर झूठे आरोप लगाकर बदनामी की कोशिश की जा रही है। पीड़िता ने कहा कि वह एक महिला होने के नाते न्याय के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिल पाई है।

Related Articles