BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां
नई दिल्ली: सरकारी बैंक में नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली है. बीओआई ने स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर ( MMGS-II) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बीओआई ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म 3 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे.
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के जरिए बीओआई स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 15 रिक्त पदों को भरेगा. इसमें एससी के लिए 2 पद, एसटी के लिए 1, ओबीसी के लिए 4, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 7 पद शामिल हैं.
उम्र सीमा
बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशलिस्ट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02.02.1989 से पहले और 01.02.1999 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कंप्यूटर कोर्स या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम तीन महीने का डिप्लोमा हो. उम्मीदवार को अधिकतम पांच साल की कमीशन सेवा के साथ सेना/नौसेना/वायु सेना में एक अधिकारी होना चाहिए या न्यूनतम 5 साल की सेवा के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का पुलिस अधिकारी नहीं होना चाहिए. या उम्मीदवार अर्धसैनिक बलों में कम से कम पांच साल की सेवा के साथ सहायक कमांडेंट के समकक्ष रैंक का अधिकारी होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
बीओआई ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, डायरेक्ट इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन (प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर जीडी आयोजित की जाएगी) के जरिए होगा. उम्मीदवारों की मेरिट सूची संबंधित एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / जनरल श्रेणी के तहत घटते क्रम में 30 अंकों की समूह चर्चा और 70 अंकों के व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. अंतिम चयन इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां
आवेदन शुल्क
बीओआई की इस भर्ती के लिए सामान्य और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 175 रुपये.
बीओआई ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं.
- इसके बाद करियर या रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब अप्लाई ऑनलाइन या न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- नाम, एड्रेस सहित मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें.
- मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.