विज्ञान या क़यामत? ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, देख लोगों का कांप उठा कलेजा

इंटरनेट पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें ईरान के होरमुज द्वीप का फेमस ‘रेनबो आइलैंड’ या ‘रेड बीच’ बारिश के दौरान एक ‘खूनी’ लाल समुद्र तट में तब्दील होता दिख रहा है. दरअसल, ईरान में एक बेहद अद्भुत और भयावह नज़ारा कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग भी हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बारिश के दौरान तट किनारे पानी और रेत के मिलन के बाद ‘खूनी बारिश’ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. यह घटना सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो चुकी है और वैज्ञानिकों, पर्यटकों और आम लोगों के बीच काफ़ी चर्चा में है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव ‘ब्लड रेन’ नामक एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना के कारण हुआ है. इस विचित्र नजारे ने स्थानीय लोगों और वैज्ञानिकों को चौंका दिया है.
लाल बारिश से फैली सनसनी
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टूर गाइड ने शेयर किया था, जिसमें बारिश की बूंदें पहाड़ी लाल मिट्टी में मिलकर समुद्र तट को स्कार्लेट रंग में रंग देती दिखाई देती हैं. कैप्शन में लिखा गया था, मशहूर रेड बीच पर भारी बारिश की शुरुआत. टूरिस्ट्स के लिए एक अद्भुत (Nature Mystery) दृश्य. X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि एक पुराना वीडियो है, जो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. महज 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 28 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
अहमदाबाद प्लेन हादसे में अब तक कितने शव परिवार को सौंपे गए, कितने DNA हुए मैच, जानिए
क्या वाकई में खूनी बारिश है?
दरअसल, यह किसी अलौकिक घटना या प्राकृतिक आपदा की निंदा नहीं है, बल्कि यह एक प्राकृतिक ‘चमत्कार’ है. होरमुज की मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की उच्च मात्रा होती है, जो बारिश के पानी से मिल कर समंदर को लाल रंग में रंग देती है. NASA की रिपोर्ट के अनुसार, यह द्वीप एक ‘सॉल्ट डोम’ है जिसमें सॉल्ट, गिप्सम, शेल और लौह…समृद्ध ज्वालामुखीय चट्टानें भी पाई जाती हैं.
क्यों होता है यह खून जैसा लाल रंग?
सोशल मीडिया पर एक स्थानीय टूर गाइड द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो दिखाता है कि बारिश के दौरान पहाड़ियों की लाल मिट्टी भारी बारिश से बहकर समुद्र के किनारे पहुंच जाती है और पानी एक दम गहरे लाल रंग में रंग जाता है. वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि इस अद्भुत दृश्य का कारण iron oxide अर्थात लौह ऑक्साइड युक्त मिट्टी है, जो ज्वालामुखीय गतिविधि वाले पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है. ईरान के होरमुज द्वीप की मिट्टी gelak soil कहलाती है, जिसमें लौह तत्वों की मात्रा अधिक होती है. जब भारी बारिश होती है, तो यह लौह युक्त मिट्टी पानी के साथ मिलकर समुद्र के किनारे एक दम रक्त की तरह लाल रंग पैदा कर देती है.
यह हर बार होता है?
यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे ‘Blood Rain’ कहा जाता है. तारामंडलीय हवा रेतीले कणों को ऊपर उठाती है, ये बादलों में घुलकर बारिश के साथ नीचे गिरते हैं, विशेषकर तब जब मिट्टी में लाल रंग के सूक्ष्म कण हों. हालांकि, यह हर जगह नहीं होता, लेकिन होरमुज जैसे लौह युक्त मिट्टी वाले द्वीपों में यह प्राकृतिक घटना वर्ष भर दुर्लभ, लेकिन संभव है.
पर्यटकों की प्रतिक्रिया
वीडियो में दिख रहा है कि कई पर्यटक उस लाल समुद्र तट के बदलाव को देख मंत्रमुग्ध हो गए. कुछ असहज भी हुए और टिप्पणी की, मैं तो उस क्लिफ़ के पास भी नहीं खड़ा होता. होरमुज द्वीप पर हुई ‘Blood Rain’ एक दुर्लभ, मगर प्राकृतिक घटना है, जिसमें लौह युक्त मिट्टी बारिश के पानी से मिलकर समुद्र को चमकदार लाल रंग में बदल देती है. यह विज्ञान का एक अनूठा उपहार है.