Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ
CG Crime News : पूर्व ससुर पर खून सवार, थाने में घुसकर युवक ने बचाई अपनी जान

Bilaspur : हाईकोर्ट में तलाक की सुनवाई के बाद घर लौट रहे युवक पर उसके पूर्व ससुर, भूतपूर्व सैनिक ने हमला कर दिया। किसी तरह भागकर युवक दूसरे जिले के थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। कांकेर जिले के नरसिंह वार्ड क्रमांक 14 निवासी प्रियांशु दीक्षित की शादी 25 जनवरी 2014 को भानुप्रतापपुर के पूर्व सैनिक आलोक त्रिवेदी की बेटी से हुई थी। शादी के करीब दो साल बाद उनके बीच विवाद बढ़ गया, जिसके चलते 11 नवंबर 2023 को उनका तलाक हो गया।
पुलिस ने पूर्व सैनिक आलोक त्रिवेदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 324(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।