AAj Tak Ki khabarCHAMPAChhattisgarhJanjgir ChampaTaza Khabar

नगरीय निकाय चुनाव सम्बन्धित ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा की बैठक हुई संम्पन्न

चाम्पा : नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर ब्लॉक चाम्पा (शहर)में बैठक रखी गई है जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा प्रभारी नियुक्त श्री मनोज तिवारी जी, एवं जांजगीर चाम्पा विधायक श्री ब्यास कश्यप जी, विशेष रूप से उपस्थित रहे

सर्वप्रथम ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, ने चाम्पा ब्लॉक के प्रभारी श्री मनोज तिवारी, विधायक ब्यास कश्यप, जय थवाईत, राजेश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता, अमरजीत सलूजा,सहित उपस्थित कांग्रेस जनों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जी तैलीय चित्र पर फूलमाला धूप दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की उपस्थित तथा सभी कार्यकर्ताओं को 27 वार्डो की तैयारी के बारे विस्तार से बताया, व सभी से कांग्रेस पार्टी के लिए जीत की तैयारी में जुटने की अपील की प्रभारी मनोज तिवारी,ने उपस्थित सभी को जीत का मंत्र देते संगठन को सूची तैयारी करने संबंध के बारे जानकारी दी और कैसे चुनाव जीतकर हम फिर से विजयी हो इस पर प्रकाश डाला विधायक ब्यास कश्यप, ने उपस्थित कांग्रेसजनों को पुनः नगर में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अभी से अपने वार्डो में सक्रिय रूप से जनता के बीच जाकर कार्य करने व समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश देते हुए सभी से चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा, जय थवाईत, राजेश अग्रवाल, नागेंद्र गुप्ता ,ने भी विस्तार से उपस्थित कांग्रेसजनों को जानकारी देते हुए नगरीय निकाय चुनाव, में जुटने की अपील की तत्पश्चात जोन के प्रभारी नारायण सोनी, कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुनील साधवानी, नारायण सोनी, प्रभारी मनोज तिवारी, विधायक व्यास कश्यप, जय थवाईत, राजेश अग्रवाल, हरदेव देवांगन, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, पुसउ सिदार, रंजन कैवर्त, डुग्गु प्रधान, गोविंद देवांगन,भीषम राठौर, अनिल रात्रे, भूपेंद्र यादव, अंजली देवांगन, गीता केशव सोनी, तमिन्द्र देवांगन, अवधेश यादव, पुरषोत्तम देवांगन, सतीश माहेश्वरी, संतोष अनन्त, पूर्व पार्षद प्रत्याशी हरीश पांडेय, गुलशन सोनी, परदेशी केंवट, शिवनंदन साहू, राजू शर्मा, दुर्गा कुर्रे, घनश्याम देवांगन,शर्मिष्ठा कंसारी,गौरीबाई देवांगन,वरिष्ठ कांग्रेसी हरदयाल तंवर, अमरजीत सलूजा, राजेश्वर मिश्रा, समद बेग, श्रीमती शांति सोनी, रामबाई स्वर्णकार, रूपचंद साधवानी, मोहन भाईसाहब, टेकु देवांगन,माणिक मसीह,युवा कांग्रेस से पंकज शुक्ला, विपिन देवांगन,शिवम सोनी,भागीरथी दुबे, राजू देवांगन,आशीष कसेर, जीवन बंजारे, राकेश जोशी, आशुतोष गोपाल,जफर अन्सारी, संजय साधवानी, मकसूद खान, मुकेश साधवानी,रामलाल यादव,कविता देवांगन, सुनीता महन्त, हासिम अंसारी, लक्ष्मनारायण देवांगन, शांति चौहान, रमेश बरेठ, मानकुंवर, गणेश विश्वास, बर्साइत यादव,राकेश साधवानी, योगेश वासवानी, लक्ष्मीबाई यादव,ममता यादव,टाइगर यादव,छबिलाल पटेल, बसन्त भार्गव, सुमित चौहान,सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी, के कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *