ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : ट्रेलर के डीजल टैंक की वेल्डिंग करते समय ब्लास्ट, वेल्डर बुरी तरह झुलसा, जान बचा कर भागा

Korba News : कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी हादसे का शिकार होने की घटना सामने आया था कर्मचारी ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक को वेल्डिंग कर रहा था और डीजल टैंक ब्लास्ट हो गया और वेल्डर भी बुरी तरह झुलस गया किस तरह कर्मचारी आग की चपेट में आने के बाद जान बचा कर भाग रहा है इसका वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जहां इस हादसे में उसे गंभीर रूप।से झुलस गय है और उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया उसकी हालत देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया है।बिलासपुर अपोलो में ईलाज चल रहा है जिसकी हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।उपचार अभी भी जारी है।

आसमान में होगा मनोरंजन, अब Chhattisgarh के यात्री भी फ्लाइट में भी ले सकेंगे Internet का मजा

काशी नगर निवासी 31 वर्षीय दिनेश कुमार बरेठ टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी में वेलडर का काम करता है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ही ट्रेलर वाहन का डीजल टैंक को वेल्डिंग का काम कर रहा था जहां वाहन के डीजल टैंक में डीजल भी बचा हुआ था वेल्डिंग करते समय अचानक से वेल्डिंग की चिंगारी से डीजल टैंक फट गया और वेल्डर दिनेश कुमार इसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जहां इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई वहीं इसके अलावा आसपास की दुकानों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एक पिकअप वाहन में सवार होकर उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे इस दौरान पिकअप वाहन भी खराब हो गया तब उसे ऑटो रिक्शा से जिला मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू किया गया।

छैया-छैया… पर ‘डायनासोर’ का डांस देखा क्या? वायरल Video देख लोग शॉक्ड, बोले- आज भी वाइब है

बताया जा रहा है कि शहर के मध्य टीपी नगर में यह घटना घटी है जहाँ डीजल टैंक का ब्लास्ट हुआ और ट्रेलर वाहन पर आग लग गया।जहा इस घटना के बाद मौके पर हड़कप मच गया वहा पर और भी कई वाहन और दुकान है इसके अलावा ट्रेलर वाहन के अलावा चारपहिया और मोटर साइकिल भी जी ब्लास्ट होने के बाद आग की चपेट में आ सकते थे। इस घटना के बाद तत्काल मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आग पर किसी तरह पाइप खींच कर पानी से आग पर काबू पाया तब जा कर लोगो ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है  दिनेश बरेठ की भी लापरवाही मान सकते हैं वही कंपनी की जो जिम्मेदार लोग हैं सुपरवाइजर है उन्हें भी ध्यान देने की जरूरत थी कि आखिर डीजल टैंक से खाली किया ही नहीं

Durg News : मनरेगा मजदूरों के कार्य दिवस में कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर घायल का बयान दर्ज किया गया है वही उसके हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण उसके दाएं पैर से बयान के पश्चात नियमतः अंगूठा लिया गया है। बताया जा रहा है कि दिनेश बरेठ का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और उसके पत्नी और बच्चे माता पिता भाई भी है। दिनेश बरेठ घर का कमाऊ पुत्र है और इस घटना के बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।