Chhattisgarhछत्तीसगढ

भाजपा के नारायण कुर्रे बने नगर पंचायत बाराद्वार का नया नगर अध्यक्ष

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती: कल आए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों की चहुं ओर चर्चा हो रही है। फिर बात चाहे सक्ती में श्याम सुंदर अग्रवाल का अध्यक्ष पद पर धमाकेदार हुई जीत की हो या फिर नगर पंचायत बाराद्वार में भाजपा प्रत्याशी नारायण कुर्रे की विजयी परचम की । बात करें बाराद्वार नगर पंचायत चुनाव की तो यहां से भाजपा के नारायण कुर्रे ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के‌ श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी को हराकर नगर पंचायत बाराद्वार के नए नगर अध्यक्ष बन गए हैं। इस चुनाव में विजयी प्रत्याशी नारायण कुर्रे को 3570 मत मिले तो वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी को सिर्फ 2235 मत ही मिले। इस प्रकार नारायण कुर्रे अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 1335 मत से विजयी हुए। इस मौके पर विजयी प्रत्याशी नारायण कुर्रे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं जनता-जनार्दन के इस असीम प्रेम व‌ स्नेह के लिए मैं उनका आभारी हूं। जिन्होंने मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष के रूप में नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा । इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने नगर के सर्वांगीण विकास का अपना वादा भी दोहराया।

Related Articles

Back to top button