
CG News : बीजेपी नेता ने सभी चर्च को बताया असंवैधानिक, तोड़ने की मांग कर दी
रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के एक बयान ने छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपने बयान में कहा कि, पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में बने चर्च असंवैधानिक है, ऐसे में उन्हें तोड़ना चाहिए। रवि भगत ने आगे कहा कि, इस कार्य को करने के लिए आदिवासी समाज को आगे आना चाहिए। इतना ही नहीं संवैधानिक संस्थाओं को भी ऐसे मामलों में ध्यान देना चाहिए।
BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपने बयान में आगे कहा कि, आदिवासी क्षेत्रों में हो रहा धर्मांतरण आदिवासी संस्कृति को खत्म करने का षड्यंत्र है। रवि भगत ने अपने बयान में कहा कि, पांचवी अनुसूची क्षत्रों में जो चर्च बने है वो अवैध है इसलिए उन्हें तोड़ा जाना चाहिए।
CG News : IAS रजत बंसल को अब आबकारी सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार
CG News : बीजेपी नेता ने सभी चर्च को बताया असंवैधानिक, तोड़ने की मांग कर दी
उन्होंने आगे कहा कि, इन्ही चर्चों के द्वारा धर्मांतरण का कार्य किया जा है। ऐसे में हमारे पांचवी अनुसूची क्षेत्र में चर्चों को ब्लिकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। रवि भगत ने आगे कहा कि, जल्द ही प्रदेश में कानून लागू होगा और पांचवी अनुसूची क्षेत्र में एक भी चर्च नहीं रहने दिया जाएगा।