
बलरामपुर: जिले में फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है. एक बाइक में तीन लोग सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक पुल के पास हादसा इतना भीषण था कि बाइक दो टुकड़ो में बंट गई.
गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR
जानकारी के मुताबिक, युवती समेत 3 लोग बाइक में सवार होकर घूमने निकले थे. बर्थडे पार्टी मनाकर लौटने के दौरान उनकी बाइक तेज रफ्तार में पुल के पास दीवार से टकरा गई. यह हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव के पास हुआ है. इसके बाद बाइक 20 से 25 मीटर तक घसीटते चली गई. साथ में बाइक सवार तीनों लोग भी घसीटा गए. दर्दनाक हादसे में युवक देवराज दास और बिंदु बघेल की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.