सचिव के लापरवाही से नहीं बना जन्मप्रमाण पत्र
रिपोर्टर- सुकिशन कश्यप
बसना ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दलदली के आश्रित ग्राम बिलखंड सचिव के लापरवाही से नहीं बना जन्मप्रमाण पत्र जिसके कारण आधार कार्ड बनाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा जब बच्चों का पालक सचिव के पास जाते हैं तो आज बना दूंगा कल बना दूंगा जन्मप्रमाण घर में छोड़ आया हूं बोल कर टाल देते हैं कई बच्चे का पालक का कहना कि पैसा देने के बाद भी जन्मप्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहा है.
जिसमें मुख्य रूप से शानिया प्रजापति पिता दुर्गेश प्रजापति,कोमल चंचल बरिहा पिता गोरेलाल बरिहा, खुशी साव पिता शिवचरण साव, अर्जुन बरिहा पिता बसंत बरिहा आदि और कितने बच्चों का जन्मप्रमाण पत्र नहीं बना है.
सचिव के लापरवाही से नहीं बना जन्मप्रमाण पत्र
जिससे आधार कार्ड एवं पढ़ाई में असूविधा सामना करना पड़ा रहा है बच्चों के पालक कहना है शासन प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर जन्मप्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दे.