तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकली बाईक रैली, जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल भी शामिल होने पहुंचे
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी के साथ जिला पंचायत सदस्य आशा साव भी हुईं शामिल...

सक्ती : आज़ाद के 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाई जा रही तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत सक्ती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सारागांव मंडल में विशाल बाईक रैली निकालकर तिरंगा यात्रा के उद्देश्य बताते हुए लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव जगाया गया। सारा गांव के कुआं चौक से शुरू हुए यह विशाल बाईक रैली चोरिया से आरंभ होकर परसापाली, देवरी, अमरूवा, कुम्हारी, लछनपुर, खम्हिया, तथा झरना सरीखे सारा गांव मंडल के गांवों से होकर गुज़रते हुए मुक्ता पहुंची जहां भोजन पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके पूर्व भाजपा सक्ती जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हैं कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों के बीच राष्ट्रीयता का भाव पैदा करने प्रयासरत है।
इसी के लिए यह तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा को जनजागरण का कार्यक्रम बताया जिसका उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीयता का भाव पैदा करना है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता- आनंदमिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष की छवि बहुत ही सशक्त व ताकतवर बनकर उभरी है। आपरेशन सिंदूर इसका हालिया उदाहरण है। जिला पंचायत सदस्य व सभापति आशा साव ने कहा राजनीति सहित समाज में जीवन के सभी क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने की आवश्यकता है। जिला पंचायत सदस्य व सभापति आशा साव ने इस दिशा सरकारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा बिष्णु देव साय सरकार के प्रयासों को सराहा।
इस मौके पर कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी, भुवन भास्कर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के 79 वें वर्षगांठ के अवसर पर देशवासियों के मन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग , बलिदान व संघर्षों को नमन करने तथा राष्ट्र के नागरिकों में तिरंगे के प्रति सम्मान व राष्ट्र-प्रेम का भाव जगाने के ध्येय के साथ तिरंगा यात्रा लेकर जनसाधारण के बीच पहुंच रही है। जिसे लेकर जनसाधारण में उत्साह भी दिखाई दे रहा है।