Bijapur News: प्री मैट्रिक छात्रावास के 11वीं का छात्र का तालाब में डूबने से मौत, कलेक्टर ने हास्टल अधीक्षक को किया सस्पेंड

Bijapur News: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर ब्लाक के तोयनार के बालक छात्रावास में 11वीं पढ़ने वाले छात्र राजेश टिंगे की तालाब में डूबने से मौत हुई। घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग की बताई गई है। इस मामले बीजापुर कलेक्‍टर ने लापरवाही बरतने के मामले में छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी अनुसार बालक छात्रावास के 4-5 छात्र तोयनार गोठान के समीप तालाब में नहाने गये हुये थे। छात्र राजेश भी साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था। बताते हैं कि छात्र राजेश टिंगे का नहाते वक्त पैर फिसल गया जिससे गहरे पानी में डुब गया। अन्य छात्रों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

ग्रामीणों की मदद से छात्र को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन इसके पूर्व छात्र की मौत हो चुकी थी। छात्र राजेश टिंगे (16 वर्ष) बीजापुर पनारापारा का निवासी है। अचानक हुए हादसे से घर में मातम पसर गया। थाना प्रभारी तोयनार ने बताया कि घटना जानकारी मिली है, लेकिन यहां रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। छात्र को बीजापुर ले जाया गया है।
इस संबंध सहायक आयुक्त केएस मसराम ने कहा कि छात्रावास में पर्याप्त हैंडपंप है। एक हैंडपंप खराब है, जिसे अधीक्षक ने सुधारने के लिए विभाग से संपर्क किया है। छात्रों का नहाने का समय सुबह रहता है। ये छात्र दोपहर के बाद नहाने जा रहे हैं। इस पर विभाग जांच कर कार्रवाई करेगी।

कलेक्टर ने अधीक्षक पर की कार्रवाई

इस मामले में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के कक्षा 11वीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत मामले में कलेक्‍टर ने छात्रावास अधीक्षक भूपेश गंगवाल को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *