
Bihar Cricket Team Record: बिहार की क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में जो काम बुधवार को किया, वो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला था। इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, वैसे तो ये डोमेस्टिक टूर्नामेंट है, लेकिन बिहार की टीम ने जो कारनामा किया है, वो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले तो वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक पूरा किया, इसके बाद बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने रिकॉर्ड सैकड़ा ठोक दिया। इससे टीम ने नया इतिहास विश्व क्रिकेट में लिख दिया है।
Turkey Plane Crash: Libya के आर्मी चीफ समेत 7 की मौत, हादसे ने मचाई तबाही
बिहार ने 50 ओवर में ही बना दिए रिकॉर्ड 574 रन
विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर का मैच होता है। इसलिए इसे वनडे में काउंट किया जाता है। ये इंटरनेशनल मैच नहीं होता, लेकिन इसे लिस्ट ए क्रिकेट में माना जाता है। इसी टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए बिहार की टीम ने 50 ओवर में केवल छह विकेट के नुकसान पर 574 रन ठोक दिए। इससे पहले 50 ओवर के क्रिकेट में कभी भी एक पारी में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना था। इंटरनेशनल मैच तो छोड़ दीजिए, डोमेस्टिक में भी कोई भी टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी।
तमिलनाडु का रिकॉर्ड टूटा, दोनों बार अरुणाचल प्रदेश की टीम सामने
अब बिहार की ओर से बनाया गया 574 रनों का स्कोर लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। बिहार की टीम ने तमिलनाडु का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। तमिलनाडु ने साल 2022 में दो विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाए थे, लेकिन अब ये पुरानी बात हो गई है। मजे की बात ये है कि दोनों बार जब 500 से ज्यादा का स्कोर बना तो सामने अरुणाचल प्रदेश की टीम थी।
वैभव और साकिबुल के अलावा आयुष ने भी ठोका शतक
बिहार की टीम ने जो इतना बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचा है, उसमें सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और कप्तान साकिबुल गनी का बड़ा योगदान रहा। वैभव सूर्यवंशी ने केवल 84 बॉल पर 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली, वहीं साकिबुल गनी ने 40 बॉल पर ही नाबाद 128 रन ठोक दिए। बीच में आयुष ने भी 56 बॉल पर 116 रनों की जबरदस्त पारी खेलने में कामयाबी हासिल की। अब ये तो करीब करीब पक्का है कि अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो अरुणाचल प्रदेश की टीम इस मैच को हार जाएगी, लेकिन हार कितनी बड़ी होगी, इस पर जरूर सभी की नजर रहने वाली है।





