
मोबाइल आज के समय में हर किसी की बेसिक जरूरत बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम अब मोबाइल पर ही निर्भर हो चुके हैं। हालांकि जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से मोबाइल को हर महीने रिचार्ज कर पाना भी थोड़ा महंगा हो गया है। लेकिन देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी ने अब करोड़ों ग्राहकों को महंगे रिचार्ज प्लान्स से बड़ी राहत दे दी है। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे ऐसे प्लान्स शामिल किए हैं जिसमें कम कीमत में लंबी वैलिडिटी मिल रही है।
खेलो इण्डिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 29 एवं 30 अप्रैल को
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास टेलिकॉम सेक्टर में रिचार्ज प्लान्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। जियो के पोर्टफोलियो में सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मौजूद हैं। ठीक इसी तरह कंपनी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही तरह के रिचार्ज ऑफर करती है। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो बजट और जरूरत के मुताबिक कोई भी प्लान चुन सकते हैं।
अगर आप बार बार महंगा मंथली रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते तो आपके लिए जियो ने कई सारे किफायती प्लान्स लिस्ट में जोड़ दिए हैं। अगर आप 365 दिन के लिए बहुत अधिक पैसे नहीं खर्च कर सकते तो बता दें कि जियो के पोर्टफोलियो में 200 दिन तक चलने वाला रिचार्ज प्लान भी मौजूद है। आइए आपको इसे धांसू प्रीपेड प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।
CG CRIME NEWS : नग्न अवस्था में मिला नाबालिग युवती का शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Jio के सस्ते प्लान ने कराई मौज
रिलायंस जियो की लिस्ट में 46 करोड़ ग्राहकों के लिए इस समय 2025 रुपये का एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान मौजूद है। अगर आप एक बार में ही कई महीनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो आप इस रिचार्ज प्लान को खरीद सकते हैं। जियो इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। जियो ने इस प्लान को बेस्ट 5G प्लान के तौर पर लिस्ट में जोड़ा है।
प्लान में मिलेगा भरपूर डेटा
जियो ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। आप लोकल और एसटीडी दोनों ही नेटवर्क में दिल खोलकर बाते कर सकते हैं। इसके साथ ही पैक में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। अगर इसमें मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कुल 500GB डेटा मिलता है। आप हर दिन 2.5GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
‘पानी रोकने की जुर्रत ना करे भारत, नहीं तो…’, बिलावल के बाद अब पीएम शहबाज ने दी खुली चुनौती
जियो इस प्लान में ग्राहकों को कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रहा है। आपको प्लान के साथ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके साथ ही कंपनी 50GB एआई क्लाउड का फ्री स्पेस दे रही है। अगर आप टीवी चैनल्स देखते हैं तो बता दें कि इसमें आपको जियो टीवी की सुविधा भी दी जाती है।