Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG में सट्टा और साइबर फ्रॉड पर बड़ी कार्रवाई, 15 युवक खाते बेचने के आरोप में गिरफ्तार

भिलाई – दुर्ग पुलिस महादेव ऑनलाइन सट्टा और अन्य साइबर फ्राड को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार रात को वैशाली नगर पुलिस ने अपने खातों को बेचने वाले लगभग 15 लड़कों को गिरफ्तार किया। एक साथ 15 अलग-अलग घरों से लड़कों की गिरफ्तारी के बाद पूरे वैशाली नगर और शांति नगर में हड़कंप मच गया। सभी के घरवाले देर रात वैशाली नगर थाने पहुंचे। उन्होंने अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई, लेकिन थाना प्रभारी ने साफ कहा कि उनके खिलाफ पूरे सबूत के बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

Action Against Naxalism – महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ कॉरिडोर सील… टुकड़ियों में बंटे माओवादियों को अब घेरेंगे तीन राज्य

इसको देखते हुए उन लोगों ने भाजपा नेता और पूर्व पार्षद ललित मोहन को बुला लिया। ललित मोहन ने बताया कि उनके पास मोहल्ले के लोगों ने फोन किया कि पुलिस लड़कों को गिरफ्तार करके ले गई है। इसी मुद्दे को लेकर वो रात में थाने पहुंचे हैं।

CG CRIME – पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया उनका कहना है कि उन्होंने गदा चौक निवासी कुणाल सोनी और शास्त्री नगर निवासी कुणाल पटनायक को अपना खाता दिया था। दोनों खुद ही उन्हें केनरा बैंक लेकर गए थे और खाता खुलवाकर अपने पास रखा। उन्होने उन्हें ये नहीं बताया कि वो इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा या गलत काम में उपयोग किया है।