
भिलाई बाजार सबस्टेशन में पूजे गए देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा
भिलाई बाजार – विद्युत् वितरण केंद्र भिलाई बाजार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वकर्मा जंयती के सुभवसर पर विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर सहायक अभियन्ता सत्येंद्र दिवाकर, सलोमी टोप्पो कनिष्ठ यंत्री, पुन्नी राठौर लाइनमैन, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव लाइनमैन, राम कैलाश यादव लाइनमैन, महेन्द्र कुमार राठौर, सत्यनारायण राठौर आपरेटर, जोहन निर्मलकर आपरेटर, संतोष कंवर आपरेटर, मकसूदन कश्यप, शीतल मन्नेवार आपरेटर, सोनू राठौर, निक्कू जायसवाल, ईश्वर, सुनील सहित समस्त बिजली कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।