Tech

भारतीय बाजार में Ultra-Wide कैमरा क्वालिटी और 5500mAh Battery के साथ आ गया OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत ?

भारतीय बाजार में Ultra-Wide कैमरा क्वालिटी और 5500mAh Battery के साथ आ गया OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत ?

भारतीय बाजार में Ultra-Wide कैमरा क्वालिटी और 5500mAh Battery के साथ आ गया OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत ? फ्लैगशिप कीलर यानी वनप्लस इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी 16 जुलाई को OnePlus Summer Launch event का आयोजन कर रही है और इसी के मंच से OnePlus Nord 4 भारत में लॉन्च होगा। वनप्लस फैंस सहित स्मार्टफोन यूजर्स भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही आज वनप्लस नोर्ड 4 का रेट इंटरनेट पर लीक हो गया है।



OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन लॉन्च डिटेल्स launch details

OnePlus Summer Launch ईवेंट 16 जुलाई को ​मिलान, इटली में आयोजित किया जाएगा। यह एक ग्लोबल ईवेंट होगा जिसके मंच से वनप्लस नोर्ड 4 भारतीय बाजार में भी एंट्री लेगा। इंडिया में इस आयोजन की शुरुआत 16 जुलाई की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगी।

भारतीय बाजार में Ultra-Wide कैमरा क्वालिटी और 5500mAh Battery के साथ आ गया OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत ? 

यह भी पढ़े :- iPhone जैसे लुक के साथ Oppo, Vivo की बैंड बजाने आ गया 200MP कैमरा क्वालिटी और 8000mAh बैटरी के साथ Oneplus का 5G स्मार्टफोन

OnePlus Nord 4 लॉन्च को कंपनी वेबसाइट सहित ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। बताते चलें कि इस इवेंट में नोर्ड 4 स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus Pad 2, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R भी लॉन्च होंगे।

OnePlus Nord 4 की स्पेसिफिकेशन्स Specifications

  • 6.74-इंच 120हर्ट्ज़ ओएलइडी डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 5,500एमएएच बैटरी
  • 100वॉट फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले : OnePlus Nord 4 6.74 इंच की 1.5K ओएलईडी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

प्रोसेसर : लीक के अनुसार यह वनप्लस स्मार्टफोन 4नैनोमीटर पर बने Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह प्रोसेसर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : लीक के मुताबिक यह मोबाइल 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 128GB, 256GB तथा 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP SONY LYT 600 मेन सेंसर तथा 8MP Ultra-wide IMX355 लेंस मिल सकता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने तथा रील्स बनाने के लिए OnePlus Nord 4 में 16MP Front कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के मानें तो यह Samsung S5K3P9 सेंसर होगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन को 5,500mAh battery पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

भारतीय बाजार में Ultra-Wide कैमरा क्वालिटी और 5500mAh Battery के साथ आ गया OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत ? 

यह भी पढ़े :-  Redmi और Realme का खेल ख़त्म करने आ गया indian मार्केट में Oppo Reno 11 5G फ़ोन Series, 32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी के साथ 12GB RAM + 256GB ROM 

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन की कीमत Price (Leaked)

  • इंटरनेट पर शेयर हो रही इस फोटो में वनप्लस नोर्ड 4 का रेट 27,999 रुपये बताया गया है।
  • इमेज में लिखा हुआ है कि यह कीमत डिस्काउंट व ऑफर्स इत्यादि को मिलाने के बाद है।
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस मोबाइल पर 4 हजार रुपये के ऑफर्स पेश करेगी।
  • ऐसे में OnePlus Nord 4 लॉन्च प्राइस 31,999 रुपये हो सकता है।
  • यह स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत हो सकती है जिसमें 8GB RAM और 128GB Memory मिलेगी।
  • लीक फोटो से यह भी पता चला है कि नोर्ड 4 पर 6 महीने की no-cost EMI मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *