संविधान हमें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार दिलाता है -अजय जायसवाल
संविधान हमें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार दिलाता है -अजय जायसवाल
संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम मुढाली मे अम्बेडकर चौक मे भीम रेजिमेंट के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल जी। जहाँ सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मूर्ति के समक्ष दीप जलाया गया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत गमछा पहना स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एलिश दिवाकर जी के द्वारा अजय जायसवाल जी को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की छायाप्रति गिफ्ट किया गया। उसके पश्चायत अजय जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन मे कहा की बाबा साहब का संविधान निर्माण करने मे विशेष योगदान है जिनके बदौलत आज हम सभी को एक सामान विधी प्राप्त है अर्थात सभी को एक सामान अधिकार आज संविधान की देन है जिससे हम सबको सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सभी जगह सामान अवसर हमें संविधान के द्वारा ही हम सभी को प्राप्त है। संविधान आज हमें एक सूत्र मे बांधकर रखे हुए है साथ ही हम सब भारतवासी को बाबा साहब ने सामाज के उत्थान और विकास हेतु शिक्षित बनने, संगठित बनने और निरंतर संघर्ष करने का संदेश दिए है कार्यक्रम मे साथ मे माधव राठौर जी, अमर गाँधी राठौर,राहुल सूर्यवंशी भीम रेजिमेंट अध्यक्ष, सीताराम, शिव राठौर, ठंडा राम, श्याम सुन्दर, डॉ सुखिराम सूरजभान सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, माता बहने युवा साथी काफ़ी संख्या मे उपस्थित रहे।