बीएमएस का विशाल धरना प्रदर्शन कल 12 सितंबर को, मजदूर हितों की मांग को लेकर कुसमुंडा जीएम कार्यालय के समक्ष होगा आंदोलन
सतपाल सिंह

बीएमएस का विशाल धरना प्रदर्शन कल 12 सितंबर को, मजदूर हितों की मांग को लेकर कुसमुंडा जीएम कार्यालय के समक्ष होगा आंदोलन..

कोरबा – कर्मचारी हित में की गई मांग पूरी नहीं होने पर बीएमएस श्रमिक संगठन द्वारा एसईसीएल कुसमुंडा कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह धरना प्रदर्शन कल 12 सितंबर को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के विषय में बीएमएस संगठन का कहना है कि कुसमुंडा क्षेत्र के प्रमुख ज्वलनशील मुद्दों को लेकर संघ दिनांक 22/06/2025 को कुसमुंडा प्रबंधन के समक्ष 16 सूत्रीय मांग रखा गया था जिसमे प्रमुख मांगों को निश्चित अवधि में समाधान करने का आग्रह किया था और प्रबंधन द्वारा बैठक कर जल्द समस्या का समाधान करने आश्वासन दिया गया, परन्तु प्रबंधन द्वारा प्रमुख बिन्दुओं का समाधान आज दिनांक तक नहीं किया गया वहीँ दूसरी ओर प्रबंधन द्वारा जेसीसी बैठक में कर्मचारियों के सुरक्षा व असामाजिक तत्वों के खान परिसर में वर्जित प्रवेश दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के मोटरसाइकिल केवल MTK तक रखने का निर्णय लिया था परन्तु उक्त नियम परिपालन करने से पूर्व निम्न बातो को रखी गई थी ।
1. सुव्यवस्थित शेड सहित साइकिल स्टैंड। 2. पर्याप्त बस सुविधा। 3. साइकिल स्टैंड में CCTV कैमरा व सुरक्षा-प्रहरी तैनात करना। 4. सभी कर्मचारी को समय से अपने स्थान से लाने व छोड़ने की बात हुई थी। 5. साइकिल स्टैंड तक आने-जाने के लिए पक्की सडक।
परंतु दुःख का विषय है कि प्रबंधन द्वारा जेसीसी बैठक में लिए निर्णय के विपरीत आदेश करते हुए बिना उचित व्यवस्था के मोटरसाइकिल MTK में जैसे-तैसे खड़ा करवा दिया गया और न ही कर्मचारियों को समय से अपने कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए वाहन दिया गया है जिससे खान परिसर में कर्मचारियों में पूर्व की समस्या को लेकर और वर्तमान में चल रही ज्वलन शील समस्या को लेकर काफी नाराज व असंतोष है जिससे कुसमुंडा क्षेत्र के उत्पादन व उत्पादकता पर असर पड़ सकता है। इन सभी मुद्दों को लेकर संगठन द्वारा केन्द्र के निर्णय अनुसार दिनांक 12/09/2025 महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष केंद्रीय बिंदु के साथ-साथ कुसमुंडा क्षेत्र के निम्न बिन्दुओं व समस्या के आधार पर विशाल धरना प्रदर्शन समय दोपहर 3 बजे संध्या से 5 बजे तक किया जाएगा।