Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – महिला टीचर के साथ समय बिताने निरीक्षण पर बार-बार पहुंच जाता था BEO, सस्पेंड

बालोद : बार-बार एक ही स्कूल का दौरा कर शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाने वाले बीईओ की कलेक्टर ने छुट्टी कर दिया है। स्कूल के अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत मिलने पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।

CG News : छेड़छाड़ करने वाला आरोपी डॉक्टर हुआ गिरफ्तार, घटना करने के बाद आरोपी डॉक्टर मौके से हो गया था फरार

बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड विकासखंड बालोद में पदस्थ चंदा रानी साहू व्यायाम शिक्षिका, कमलेश्वरी सलामें व्याख्याता एलबी, किरण कोशिमा व्याख्याता (एलबी),नीलम ठाकुर सहायक ग्रेड–2, उमा चंद्रवंशी सहायक ग्रेड–3,गीता कांडे सहायक शिक्षक विज्ञान ने कलेक्टर जनदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ विकासखंड बालोद जिला बालोद के विरुद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में बार– बार दौरे के बहाने आने और महिला लेक्चरर के साथ लैब में पार्टी मनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला टीचरों ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीईओ के स्कूल आने पर प्रिंसिपल लैब को उपलब्ध करा देते हैं। जहां बीईओ और महिला टीचर पार्टी किया करते हैं।

Chhattisgarh : मछली पकड़ने तालाब में उतरे चार बच्चे, डूबने से दो की मौत

महिला शिक्षिकाओं ने कलेक्टर के सामने यह भी शिकायत दर्ज कराई थी कि बीईओ महिला टीचर के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। बीईओ के जाने के बाद महिला लेक्चरर स्टाफ को धमकाती है। उनको परेशान करने के लिए बीईओ द्वारा विद्यालय कार्य के अतिरिक्त उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है। इन सब हरकतों से स्कूल में अध्यापन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है तथा विद्यार्थियों के भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बालिकाओं के भविष्य पर इससे बुरा प्रभाव पड़ रहा है और स्कूल की बदनामी हो रही है।

Related Articles