AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने ग्राम आमली में फेंका पर्चा, ग्रामीणों में दहशत

धमतरी : कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होना है। मतदान के लिए अब सिर्फ तीन दिन शेष है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 23 अप्रैल को धमतरी आने वाले हैं, ऐसे में संसदीय क्षेत्र के ग्राम अमाली में नक्सलियों ने पर्चा फेंका है। होटल व गलियों में कई जगह पर्चा मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि अमाली व चंदनबाहरा गांव में नक्सलियों की आवाजाही होती रहती है। नक्सली पर्चा मिलने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सर्चिंग तेज हो गई है।

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के संसदीय जिला धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमाली में 22 अप्रैल की अलसुबह ग्रामीणों ने एक होटल व एक अन्य जगह में नक्सली पर्चा देखा, तो पुलिस को जानकारी दी। पर्चे में नक्सलियों ने क्षेत्र के मतदाताओं को डराने की कोशिश की और कई तरह की धमकी दी है, इससे ग्रामीणों में दहशत है।

क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक साथ नक्सली पर्चा मिलने से गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं नगरी से अमाली समेत अन्य गांव जाने वाले मार्गाें में घटना के बाद से सन्नाटा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एकावारी के जंगल में गरियाबंद, धमतरी डीआरजी जवान, सीआरपीएफ और एसटीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, मुठभेड़ में घायल एक महिला नक्सली को दो दिन पहले ही घटनास्थल वाले गांव से पकड़ा गया है।

259 मतदान केन्द्र सिहावा में

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के संसदीय सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 259 मतदान केन्द्र है। इसमें से अधिकांश केन्द्र नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में है। लोकसभा चुनाव के तीन दिन पहले ही नक्सलियों का धमकी भरा पर्चा मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है, हालांकि नक्सली पर्चा मिलने के बाद से क्षेत्र में सीआरपीएफ, डीआरजी जवान और पुलिस की सर्चिंग तेज हो गई है, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। नक्सली पर्चा मिलने के संबंध में नक्सल डीएसपी आरके मिश्रा ने कहा कि ग्राम अमाली के दो जगहों पर नक्सली पर्चा मिला है, इसे बाद से क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान, डीआरजी जवानों और पुलिस जवानों की सर्चिंग तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *