Business

Petrol Diesel Price Today: घर से निकलने से पहले चेक करें 7 जनवरी के पेट्रोल-डीजल रेट्स, क्या बढ़े या घटे दाम?

Petrol Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने 7 जनवरी 2026 के सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. ईंधन की कीमतों का सीधा असर आम आदमी की रसोई और बजट पर पड़ता है, इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले अपने शहर के ताजा भाव जान लेना बेहद जरूरी है.

12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे, यूपी में 2.89 करोड़ नाम गायब

प्रमुख महानगरों और शहरों में आज के रेट

नीचे दी गई लिस्ट में आप भारत के प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल और डीजल के प्रति लीटर दाम देख सकते हैं:

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
मुंबई 103.50 90.03
कोलकाता 105.41 92.02
चेन्नई 101.06 92.61
हैदराबाद 107.50 95.70
बेंगलुरु 102.92 90.99
लखनऊ 94.69 87.81
जयपुर 104.72 90.21
पटना 105.47 91.71
इंदौर 106.55 91.95
पुणे 104.18 90.70
अहमदाबाद 94.49 90.16
सूरत 94.75 90.44
नासिक 104.66 91.17

SMS के जरिए कैसे जानें अपने शहर का रेट?

अगर आप ऊपर दिए गए शहरों के अलावा किसी अन्य शहर में रहते हैं, तो आप घर बैठे एक मैसेज के जरिए भी रेट जान सकते हैं:

Railway Recruitment 2026: रेलवे में बड़ी भर्ती…10वीं पास के लिए 22 हजार पद, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

  • Indian Oil: ‘RSP शहर का कोड’ लिखकर 9224992249 पर भेजें.
  • BPCL: ‘RSP शहर का कोड’ लिखकर 9223112222 पर भेजें.
  • HPCL: ‘HPPRICE शहर का कोड’ लिखकर 9222201122 पर भेजें.