ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला पर मधुमक्खियों का हमला, दर्दनाक मौत

कोरबा : कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनधवाभाठा में 75 वर्षीय सिहारिन बाई पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है वह अपने बेटे सुरेश यादव के साथ गांव के पास से लगे खेत में काम करने के लिए गई थी।

Chhattisgarh News: आरक्षक ने की आत्महत्या, घर में फांसी के फंदे पर मिला शव

अचानक से मां की चिल्लाने की आवाज आई तो पास के खेत में काम कर रहा बेटा दौडकर पहुंचा मधुमक्खियां के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और वह खेत में गिरी हुई थी। किसी तरह वह माँ को अपने कंधे में लेकर दौड़ते हुए घर पहुंचा। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उसे भी काटा। निजी वाहन की सहायता से  जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

CG Crime : दुकान में घुसकर बदमाशों ने मचाया उत्पात, दुकानदार की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई

डॉक्टर आदित्य सिसोदिया ने बताया कि मधुमक्खी के डंक से शरीर में हाइपरसेंसिटिव रिएक्शन हो सकता है, काटने के बाद एक विशेष रसायन मधुमक्खी के द्वारा छोड़ा जाता है जिससे सांस लेने में तकलीफ, सूजन और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।