Beauty Tips: 50 के होकर भी दिखना चाहते हो सिर्फ 30 के तो फटाफट यहां जानिए ऐश्वर्या रॉय ब्यूटी टिप्स
Beauty Tips: 50 के होकर भी दिखना चाहते हो सिर्फ 30 के तो फटाफट यहां जानिए ऐश्वर्या रॉय ब्यूटी टिप्स। आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चनका बर्थडे है उनकी खूबसूरती के कई लोग दिवाने हैं। इस खूबसूरती का राज हर कोई जानना चाहता है क्योंकि 49 साल की उम्र में भी किसी 30 की उम्र की महिला जितनी यूथफुल और ग्लोइंग नजर आती है वह जल्द ही उम्र के 50वें पड़ाव पर पहुंचने वाली हैं लेकिन आज भी वह सबके दिलों पर राज करती हैं।
Beauty secrets of Aishwarya Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने माता पिता से अच्छी स्किन और अच्छे बाल दोनों ही विरासत में मिले हैं। ऐश्वर्या की स्किन हमेशा सुंदर नजर आए इसलिए वह बेहद हेल्दी लाइफ स्टाइल जीती हैं। ऐश्वर्या कभी भी तली-भुनी चीजें नहीं खाती हैं। न ही पिज्जा और बर्गर खाना उन्हें पसंद है। वह पैक्ड फूड पर भी ज्यादा भरोसा नहीं करतीं और केवल घर में पका साधारण खाना ही खाती हैं। एल्कोहॉल और स्मोकिंग से भी ऐश्वर्या राय हमेशा दूर रहती हैं।
इसे भी पढ़ें :-अनलिमिटेड फीचर्स के साथ 30kmpl माइलेज से मार्केट में धमाका मचाने आ गई Mahindra की XUV300 धुँआधार फीचर्स वाली कार
Beauty Tips: 50 के होकर भी दिखना चाहते हो सिर्फ 30 के तो फटाफट यहां जानिए ऐश्वर्या रॉय ब्यूटी टिप्स
अगर खाने पीने की बात करें तो वह फ्रूट्स और हरी सब्जियां जिसमें विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं वहीं खाती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन पानी भी खूब पीती हैं यह उनकी स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखता है। अगर आप भी ऐश्वर्या की तरह यूथफुल और ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
Aishwarya Rai Bachchan’s skin care routine
ऐश्वर्या राय बच्चन ने भले ही कॉस्मैटिक ब्रांड लॉरियाल को रिप्रेजेंट किया हो। मगर, कॉस्मैटिक्स के रेग्युलर यूज से ऐश्वर्या बहुत दूर रहती हैं। ऐश्वर्या राय घरेलू नुस्खों पर ज्यादा बिलीव करती हैं। एक फैशन वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वह घर में बना योगर्ट फेस पैक यूज करती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन बेसन, दूध और हल्दी का उबटन बना कर चेहरे पर लगाती हैं।
Aishwarya Rai Bachchan Beauty Tips
यह उबटन उनकी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है। वह अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए दही का इस्तेमाल करती हैं। खीरे के खाने के साथ वह फ्रेश खीरे को क्रश करके अपने चेहरे पर उसका मास्क लगाती हैं। इन सबके अलवा वह अपनी स्किन को रेग्युलर डरमेटोलॉजिस्ट से चके करवाती हैं और उन्ही की सलाह पर कोई कॉस्मैटिक यूज करती हैं।