बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने किया मातृ शक्ति का सम्मान
रिपोर्टर -सुकिशन कश्यप
जांजगीर चांपा लोकसभा के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे के पक्ष में बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत बया मण्डल में सभा को सम्बोधित किया। अग्रवाल जी ने केंद्र की अनेक योजनाओं को बताते हुए पुनः एक बार देश में नरेंद्र मोदी जी कि सरकार बनाने की अपील की ।
मातृ शक्ति ने महतारी वंदन योजना के लिए आभार रैली निकाली जिसमें विधायक डॉ अग्रवाल जी सम्मीलित हुए तथा माताओं बहनों का श्रीफल से सम्मान किया । सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, बया मण्डल अध्यक्ष देवानंद नायक,गढ़फुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, पिरदा मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, विधायक प्रतिनिधी अभिमन्यु जायसवाल, पूर्व मण्डल महामंत्री हरजिंदर सिंह हरजु, विधानसभा सोशल मिडिया प्रभारी नरहरि पोर्ते समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मतदाता उपस्थित रहे।