Bank News : बैंक अकाउंट में कम पैसे होने पर लगेगा जुर्माना, रखनी होगी इतनी रकम

बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर बैंक ग्राहकों से जुर्माना वसूलते हैं। इस दंड से बचने के लिए आपके बचत खाते में न्यूमतम राशि की अनिवार्यता होनी जरूरी है। अगर आपके बचत खाते में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बैंक द्वारा तय की गई राशि से कम होता है तो आपसे ये जुर्माना वसूला जाता है। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और बैंक ऑफ बड़ौदा जुर्माने के तौर पर अपने ग्राहकों से कितने पैसे वसूलते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शहरी क्षेत्रों में: 50% न्यूनतम बैलेंस की स्थिति में ग्राहकों से 10 रुपये के अतिरिक्त जीएसटी वसूले जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में: 50% से 75% तक न्यूनतम बैलेंस की स्थिति में ग्राहकों से 5 या 7.5 रुपये के अतिरिक्त जीएसटी वसूले जाते हैं। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) मेट्रो, अर्बन, सेमी-अर्बन क्षेत्रों में: नॉन मेंटेनेंस ऑफ मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (NMMAB) की स्थिति में 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में: नॉन मेंटेनेंस ऑफ मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (NMMAB) की स्थिति में 5% तक जुर्माना लगाया जाता है। एचडीएफसी बैंक (HDFC) मेट्रो, अर्बन क्षेत्रों में: 0 से 1000 रुपये तक की राशि में 450 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है। 1000 से 2500 रुपये तक की राशि में 270 रुपये तक का जुर्माना लगता है। सेमी-अर्बन क्षेत्रों में: 0 से 2500 रुपये तक की राशि में 300 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में: 0 से 2500 रुपये तक की राशि में 5% तक का जुर्माना लगता है। बैंक ऑफ बड़ौदा- मेट्रो क्षेत्रों में: मेट्रो शहरों के लिए 2000 रुपये तथा छोटे शहरों के लिए 1000 रुपये की राशि प्रत्येक तिमाही पर रखनी आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में: मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाने पर 200 रुपये का जुर्माना लगता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *