Chhattisgarh

राजधानी में बैंक फ्रॉड: फर्जी बिल्डर बनकर 8.70 लाख उड़ाए, पुलिस ने दर्ज की FIR

रायपुर: राजधानी में शातिर ठगों ने एक बिल्डर के नाम का इस्तेमाल कर बैंक से लाखों रुपये उड़ा लिए। मामला अमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां बिल्डर सुबोध सिंघानिया के नाम पर अज्ञात ठगों ने बैंक को फोन कर 8 लाख 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

शारदीय नवरात्रि 2025: छत्तीसगढ़ का अनोखा मंदिर, जो शक्ति पर्व में ही रहता है बंद

अमानाका थाना प्रभारी सुधांशु सिंह बघेल ने बताया कि ठगों ने खुद को बिल्डर सुबोध सिंघानिया बताकर इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से संपर्क किया और सीधे बैंक ऑफ इंडिया में आरोपी अवतार सिंह के खाते में 8 लाख 70 हजार रुपये RTGS ट्रांजैक्शन करा लिया। हैरानी की बात यह रही कि बैंक ने बिना किसी चेक या वाउचर के यह ट्रांसफर कर दिया।

जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो इंडियन ओवरसीज बैंक की महिला डिप्टी मैनेजर ने खुद थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

CG NAN Scam: पूर्व मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, आगे की कार्यवाही शुरू

फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी कर रही है। ठग किस तरह बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर करने में सफल हुए, इसकी जांच भी की जा रही है।

यह घटना बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।