Gamesखेल

बांग्लादेश का भारत में मैचों से बहिष्कार, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संकट, ICC और BCB की होगी अहम बैठक

बांग्लादेश और भारत के रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ रहा है। हाल ही में BCCI के कहने के बाद KKR को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करना पड़ा। BCCI के इस कदम से बांग्लादेश इतना बौखला गया कि उसने अपनी टीम को T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजने से ही इनकार कर दिया। यही नहीं, बांग्लादेश इस मामले को ICC तक ले गया, जिस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

बिलासपुर: 220 KV सब-स्टेशन में भीषण आग, शहर के बड़े हिस्से की बिजली ठप

ICC और BCB के बीच होगी बातचीत

दरअसल, ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB के बीच जल्द ही एक अहम बैठक होने वाली है। यह बैठक बांग्लादेश द्वारा भारत में अपने T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच खेलने से इनकार की समस्या को सुलझाने के उद्देश्य से बुलाई गई है। बता दें, बीसीबी ने 4 जनवरी को ICC को लेटर लिखकर बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार करने की अपील की। बीसीबी ने इसके पीछे खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला दिया। ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक, ICC और बीसीबी के बीच कॉल निर्धारित है। इस दौरान ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही अपने ग्रुप मैच खेलने की अनुमति देने का अनुरोध कर सकता है।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला T20 वर्ल्ड कप 2026 सात फरवरी से शुरू होकर आठ मार्च तक चलेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को अपने पहले तीन ग्रुप-सी मुकाबले कोलकाता में खेलने हैं। 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 9 फरवरी को इटली के खिलाफ और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ। इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच तय है।

मुस्ताफिजुर रहमान विवाद से बढ़ा मामला

यह पूरा विवाद उस समय और गहराया जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया। मुस्ताफिजुर को पिछले महीने IPL नीलामी में केकेआर ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

*श्री पंकज पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती के पद पर आज कार्यभार ग्रहण किया।*

सरकार की सलाह के बाद BCB सतर्क

ICC को भेजे अपने लेटर में बीसीबी ने बताया कि वह बांग्लादेश सरकार की सलाह पर यह कदम उठा रहा है। सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए भारत में बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, अब तक बांग्लादेश सरकार ने न तो कोई आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और न ही भारत आने-जाने पर कोई प्रतिबंध लगाया है। BCB की ओर से यह भी जानकारी मिली है कि बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और SEO निजामुद्दीन चौधरी शामिल हैं को ही इस मसले पर ICC और बांग्लादेश सरकार से बातचीत करने का अधिकार दिया गया है। अब सबकी नजर BCB और ICC के बीच होने वाली बैठक पर टिकी है, जहां यह तय हो सकता है कि बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत में खेलेगा या उसके मुकाबलों के लिए नया विकल्प तलाशा जाएगा।