Balrampur Road Accident: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर बारातियों से भरी बस पलटी, 9 की मौत, 80 घायल
ब्रेक फेल होने से पलटी बाराती बस, मरने वाले सभी बलरामपुर के रहने वाले, दोनों राज्यों के सीएम ने इलाज के निर्देश दिए

-
लातेहार बस हादसा, 9 की मौत, 80 घायल
-
बस का ब्रेक फेल, बाराती बस पलटी
-
मृतक सभी बलरामपुर जिले के निवासी
Balrampur Road Accident: झारखंड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर से लगे लातेहार में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 80 लोग घायल हुए हैं। लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में बारातियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद लोगों की लाशें सड़क पर बिखरी रहीं। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद लोगों को अस्पताल भेजा गया। हादसे के पीछे बस का ब्रेक फेल बताया जा रहा है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने इलाज के निर्देश दिए हैं। मरने वाले सभी लोग छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले थे।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
जानिए हादसा कैसे और कहां हुआ ?
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के 87 लोग ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। ओरसा बंगलादारा घाटी में उतरते समय बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार बस पीडब्ल्यूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर करीब 20 फीट खाई में जाकर पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
*चितरंजय ने माता श्री प्रेम कुंवर के वार्षिक श्राद्ध पर दृष्टिबाधित विद्यालय में कराया भोज….*
हालात पर दानों राज्य़ों के सीएम की नजर
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लातेहार के उपायुक्त को निर्देश दिया कि घायलों को उचित और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भीषण हादसे में यात्रियों की मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक की इस कठिन घड़ी में मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। घायल यात्रियों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।





