Baloda bazar Steel Plant Blast Case: रियल इस्पात प्लांट हादसे में बड़ा एक्शन, मैनेजर, ठेकेदार और सुपरवाइजर पर FIR, जांच तेज
बलौदा बाजार स्थित रियल इस्पात प्लांट में हुए भीषण हादसे के बाद पुलिस ने लापरवाही को लेकर प्रबंधक, ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Baloda bazar Steel Plant Blast Case: छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित स्पंज आयरन प्लांट में हुए ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इस मामले में थाना भाटापारा ग्रामीण में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे गंभीर लापरवाही का मामला मानते हुए संयंत्र प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों, ठेकेदार, सुपरवाइजर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1), 289 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Naxal Weapons: सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा अभियान, नक्सलियों के 2 डम्प नष्ट; बड़ी साजिश नाकाम
अधिकारियों, ठेकेदार और सुपरवाइजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान मौके पर मौजूद गवाह जुगेन्द्र भुईया, छोटु कुमार भुईया सहित अन्य के बयान और घटनास्थल निरीक्षण में यह सामने आया कि डीएससी एरिया में श्रमिकों से बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों और सावधानियों के काम कराया जा रहा था. इसी दौरान स्क्रेपर गिरने से बॉयलर का गर्म डस्ट और आग मजदूरों पर जा गिरी, जिससे छह श्रमिकों- राजदेव कुमार भुईया, विनय भुईया, श्रवण कुमार, जितेन्द्र भुईया, सुन्दर भुईया और बद्री भुईया- की झुलसकर मौत हो गई.
Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के 25 अधिकारी-कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, देखें पूरी लिस्ट
6 लोगों की मौत, 5 मजदूर घायल
वहीं कल्पू भुईया, रामू भुईया सहित अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना छोटु कुमार भुईया ने दी, जो बिहार के गया जिला के थाना डुमरिया के देवरी के रहने वाले हैं. वो वर्तमान में रियल इस्पात कंपनी बकुलाही में ठेकेदारी मजदूर के रूप में कार्यरत है. उसने बताया कि 22 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डीएससी एरिया में बॉयलर के पास उसकी ड्यूटी थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.





