Automobile

Bajaj Pulsar NS160 का खेल ख़त्म करने आ गयी KTM Duke 125 देती है पुरे 47 kmpl का माइलेज 20,000 रुपए डाउन पेमेंट ले जाये घर

अगर आप भी अपने सपनों की बाइक KTM 125 Duke को घर लाना चाहते हो तो आप अब इस सपने को मात्र 20 हजार रुपए की डाउन पेमेंट मे पूरा कर सकते हो इसकी खास बात ये है कि केटीएम की ये बाइक करीब 47 kmpl की माइलेज देने मे सक्षम है और इसका मुकाबला बजाज पुल्सर NS160 से होता है और आज हम इसके ईएमआई प्लान के बारे मे जानने वाले है।




यह भी पढ़े :-देश से बाहर नहीं जाना चाहिए इस बन्दे के देसी जुगाड़ के आगे वैज्ञानिक भी टेक देंगे घुटने, ठंड से बचने के लिए किया ऐसा भयंकर जुगाड़ देखे वायरल वीडियो

KTM 125 Duke का इंजन

केटीएम की इस बाइक के अंदर 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो की 9,250 rpm पर 14.5 ps की पॉवर और 8,000 rpm पर 12 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | इस इंजन के साथ ये बाइक करीब 47 kmpl की माइलिज देने मे सक्षम है और तेल डालने के लिए इसमे 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी दी गई है और इसकी top स्पीड 120 kmph है।

KTM 125 Duke के दमदार फीचर्स

KTM 125 Duke के अंदर एक एलईडी डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट डिस्प्ले दी गई है। जिसके तहत बाइक की कई महत्वपूर्ण जानकारी हम तक पहुचती है जैसे की बाइक कितनी स्पीड से चल रही है, बाइक मे फ्यूल की मात्रा कितनी है आदि इसके अलावा इसमे एलईडी डीआरएल्स के साथ हैलोजन हेडलैंप्स दिए गए है साथ ही एडवांस एबीएस, बॉच इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, इंजन किल स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और स्टेपअप सीट जैसे फीचर भी भी मौजूद है।

केटीएम 125 ड्यूक सस्पेंशन और ब्रेक

इस बाइक में फ्रन्ट मे KTM 125 Duke के अंदर 43 mm  के डायमीटर वाले डब्ल्यूपी यूएसडी फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं और रियर मे डब्ल्यूपी मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।  इसके अलावा ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमे आगे रेडियली माउंटेड कैलिपर्स के साथ 300 mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए है और पीछे फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230 mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं  साथ ही रीडिंग की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इसमे ट्यूबलेस टायर दिए गए है।

केटीएम 125 ड्यूक ईएमआई योजना

इसके EMI प्लान से पहले बता दे की मार्केट मे इसका केवल एक ही वेरिएंट मौजूद है जिसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत 2,01,557 रुपए है और इसका EMI plan हम इसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत पर ही निकालने वाले है।  इसको खरीदने के लिए सबसे पहले 20 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी जिसके बाद बचे हुए 1,81,557 रुपए का लोन होगा बैंक के 9.7% ब्याज के साथ तीन साल के लिए और आपकी महीने की 5,833 रुपए की किस्त बनेगी। बता दे की ये ईएमआई प्लान जगह के हिसाब से अलग अलग भी हो सकता है क्योंकि ऑन रोड किमत जगह के हिसाब से बदलती रहती है।

यह भी पढ़े :-200MP का DSRL कैमरा क्वालिटी और 5000mAh की बैटरी के साथ Motorola का ब्रांडेड 5g फ़ोन मात्र 8,999 रूपये में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *