CG News: समाधि लेने की तैयारी कर रहा था बैगा, दूर-दराज इलाकों से पहुंचे थे अनुयायी, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
धमतरी : जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम कसावाही में उस समय हड़कंप मच गया, जब फूलसिंह निर्मलकर नामक बैगा ने अपनी समाधि लेने की घोषणा कर दी. उनके इस कदम की जानकारी मिलते ही उनके अनुयायी दूर-दूर से वहां पहुंचने लगे.
जैसे ही पुलिस और जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, तहसीलदार सूरज बंछोर और रुद्री पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने फूलसिंह को उठाकर जिला अस्पताल पहुंची और उनका इलाज कराया. पुलिस को फूलसिंह ने बताया कि आज उन्हें समाधि लेना था स्थल भी तय हो चुका था. उन्होंने अपने कथन में भविष्य में ऐसा नहीं करने का वादा भी किया है.
फूलसिंह के पुत्र सत्यनारायण ने बताया कि रविवार को समाधि तय हो चुकी थी और उन्होंने अपनी नाती को भी उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. विगत 24 साल से बैगाई का काम कर रहे हैं और दूर-दूर से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं.
CG News: समाधि लेने की तैयारी कर रहा था बैगा, दूर-दराज इलाकों से पहुंचे थे अनुयायी, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
इस संबंध में एसडीएम में पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि ग्राम कसावाही में बुजुर्ग समाधि लेने की तैयारी में था.तत्काल टीम भेज कर रुकवाया गया. जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा. समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसा कदम ना उठाएं.