Chhattisgarhछत्तीसगढ

बहुजन समाज पार्टी सक्ती जिला ईकाई ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर जूता फेंके जाने से आक्रोशित है बहुजन समाज

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : बहुजन समाज पार्टी की सक्ती जिला ईकाई के कार्यकर्ता शुक्रवार,17 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बसपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अनिल मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर के द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने, सुप्रीमकोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर एक केस की सुनवाई के दौरान राकेश कुमार द्वारा जूता फेंकने तथा हरियाणा के एक आईपीएस पुरण कुमार को उनके सीनियर आफिसर द्वारा जातिके नाम पर प्रताड़ना तथा आत्महत्या के लिए मजबुर करने वाले अधिकारी पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। बसपा कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अनिल मिश्रा व राकेश कुमार के ऊपर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ -साथ देशद्रोह तथा हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले की वकालत का लायसेंस रद्द करने की भी मांग की है।‌ इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष जी आर बंजारे, मनहरण मनहर, फेंकुश्रराम बर्मन, रामकुमार कुर्रे, तिरिथराम बर्मन, श्रीमती हीरादेवी सांडे, श्रीमती मीना बर्मन, श्रीमती सहेतरीन शतरंज, प्रद्युम्न लाल, पवित खुराना, हरिशंकर खुटे, रविशंकर कुर्रे, जी आर बर्मन, जयनारायण किशोर, महादेव लहरे, मनोज टंडन, मनीष टंडन, शनि कुमार रात्रे सहित बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।