मनोरजन

बधाई हो… हिंदुस्तान की भाभी सीमा हैदर बनने जा रही लप्पू से सचिन के बच्चे की माँ जल्द गूंजेगी 5वें नन्हे बच्चे की किलकारी…देखे वायरल वीडियो

बधाई हो… हिंदुस्तान की भाभी सीमा हैदर बनने जा रही लप्पू से सचिन के बच्चे की माँ जल्द गूंजेगी 5वें नन्हे बच्चे की किलकारी…देखे वायरल वीडियो .पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के प्यार में भारत आई सीमा हैदर अब यहां भी फैमिली प्लानिंग कर रही हैं और पांचवे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। सीमा होली के बाद अपने पांचवे बच्चे को जन्म देंगी। वहीं अब सीमा हैदर का बड़ा सा बेबी बंप भी साफ दिखाई दे चुका है।




दरअसल, हाल ही में सीमा हैदर ने बेहद शानदार तरीके से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया है। ऐसे में सीमा और सचिन ने अपने दोस्तों, करीबियों और परिवार के साथ खूब जश्न और मस्ती की। इस दौरान सीमा ने तिरंगा फहराया और खूब जश्न मनाया। इस दौरान सीमा का बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ो :-iPhone यूजर्स का दिमाग चकरा देंगा Vivo का बेहतरीन स्मार्ट फ़ोन जानिए कीमत और फ़ीचर्स

प्रेग्नेंसी की जमकर बधाईयां और शुभकामनाएं

सीमा हैदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही नेटिजंस सीमा हैदर के प्रेग्नेंसी की जमकर बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Viral video 

https://www.instagram.com/p/C2wJcwNNody/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में एक सनसनी खेल दावा किया जा रहा है और अब सीमा हैदर की प्रेगनेंसी के दावे हो रहे हैं। नए साल के पहले ही दिन एक इंटरव्यू में सीमा हैदर ने एक नन्हे मेहमान के आने की जानकारी दे डाली।

सीमा ने की प्रेगनेंसी की पुष्टि

दरअसल आपको बता दें कि ऑफिशियल एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर ने साल 2024 में सचिन के बच्चे की मां बनने की खबर दे दी। सीमा हैदर ने यह बात सचिन और उनके परिजनों के सामने मीडिया को बताई। सचिन के पिता ने भी सीमा हैदर का हाथ देखकर इस बात का दावा किया है कि लड़का होने वाला है। प्रेगनेंसी की पुष्टि खुद सीमा ने की है।

यह भी पढ़ो :-No Entry का ये सीक्वल 20 साल बाद फिर लेकर आया कॉमेडी का जलजला 2024 में मचेगी धूम लीड रोल में होंगे ये हीरो जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *