Chhattisgarhछत्तीसगढ

Babylon Tower Fire: रायपुर के बेबीलोन टावर में लगी भीषण आग, 45 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार रात सात मंजिला ‘बेबीलोन टावर’ (Babylon Tower) में भीषण आग लग गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय टॉप फ्लोर के रेस्टोरेंट में 45 से ज्यादा लोग मौजूद थे. हालांकि सभी को वहां से सुरक्षित निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस- प्रशासन और फायरब्रिगेड की टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. रायपुर एसपी और कलेक्टर भी मौके पर मौजूद रहे.

स्वास्थ्य कर्मियों का अनोखा विरोध: सरकार को सद्बुद्धि दिलाने हनुमान चालीसा का पाठ, यज्ञ में डाली आहुतियां

बेबीलोन टावर में लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, आग नीचे के फ्लोर में लगी थी, लेकिन तेजी से सात मंजिला फ्लोर्स तक जा पहुंची. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैसे ही वहां अफर-तफरी का माहौल बन गया. वहीं टावर पूरी तरह से पैक होने की वजह से लोगों को घुटन महसूस होने लगा. समय रहते टावर की बिजली बंद की गई और फंसे हुए 47 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

कुसमुंडा में भगवान गणेश विसर्जन में केवल बजेंगे भक्ति गाने,अन्यथा होगी कार्यवाही

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, SP-कलेक्टर मौजूद

दरअसल, इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं और यह धीरे-धीरे अन्य मंजिलों तक फैल गईं. सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया. साथ ही रायपुर एसपी और कलेक्टर गौरव सिंह भी मौके पर पहुंचे. ‘बेबीलोन टावर’ में फंसे 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

सक्ती मेरा परिवार यहां की जनता मेरा अभिमान –सूरज महन्त

कलेक्टर बोले- 47 लोगों को सुक्षित बाहर निकाला गया

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बाताया कि सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. धुआं और आग कम होने के बाद वहां फिर से चेक किया जाएगा, ताकि कोई गलती से फंसा न रह गया हो. सर्च करने के लिए दोबारा टीम अंदर गई है. अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. आग पर काबू पाने के बाद जांच किया जाएगा कि किन कारणों से आग लगी. कुल 47 लोगों को सुक्षित बाहर निकाला गया है.