Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की भी हुई पहचान, शूटर्स को कर रहा था लीड, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
मुंबई: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की भी पहचान हो गई है। जानकारी के मुताबिक तीसरे शूटर का नाम शिवकुमार गौतम है और वह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंदारा गांव का रहनेवाला है। जानकारी के मुताबिक शिव शूटर्स को लीड कर रहा था। पुलिस शिव की तलाश में जुटी है।
दो आरोपी यूपी के और एक आरोपी हरियाणा का रहनेवाला
बाबा सिद्दीकी की हत्या में कुल तीन आरोपियों में से दो आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहनेवाले हैं जबकि एक आरोपी हरियाणा के कैथल का रहनेवाला है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक धर्मराज बहराइच का रहनेवाला है जबकि गुरमैल हरियाणा के कैथल का रहनेवाला है।
पुणे में स्क्रैप डीलर के यहां करता था काम
जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी शिव पिछले 5 से 6 साल से पुणे में एक स्क्रैप डीलर के यहां काम करता था। उसने कुछ महीनों पहले धर्मराज को भी पुणे काम के लिए बुलाया था। सुपारी देने वाले व्यक्ति ने शिवा और धर्मराज से गुरमैल की मुलाकात कराई थी। गुरमैल पर हत्या का एक मामला भी दर्ज है। बाकी दोनों आरोपियों का फिलहाल कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन पुलिस पता लगाने में जुटी है।
Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की भी हुई पहचान, शूटर्स को कर रहा था लीड, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम जाएगी मुंबई
इस केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम मुंबई जाएगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े एंगल से इस केस की जांच करेगी। बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। इसका खुलासा दोनों आरोपियों ने पूछताछ में किया है। इसी एंगल से जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मुंबई जाएगी।