Ayodhya Ram Temple: कंगना रनौत ने जोर-जोर से लगाए जय श्री राम के नारे, फैंस बोले- शेरनी दहाड़ रही है
नई दिल्ली : अयोध्या में आज रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. महाराष्ट्र में तो इस खास दिन के लिए पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया गया. आज पूरे देश में त्योहार सा माहौल है. देशभर में लोगों ने अपने-अपने घरों को लाइट्स और फूलों से सजाया है. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में कई बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंचे. माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जैकी श्रॉफ, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना समेत कई अन्य स्टार यहां मौजूद रहे. इस बीच राजपाल यादव का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे हाथ में जय श्री राम का झंडा लिए उछल-उछल कर नाचते और खुशी मनाते दिखे. ऐसे में अब अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reel/C2ZSf0GubYn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=99da1f5e-7255-45ca-8e24-7053a6a9f331
कंगना रनौत का ये वीडियो वूम्पला के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में कंगना जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आ रही हैं. कंगना पूरे जोश के साथ भगवान श्री राम के नाम के नारे लगा रही हैं. इससे पहले कंगना का एक और वीडियो खूब चर्चा में आया था, जिसमें में अयोध्या मंदिर के परिसर में साफ सफाई करती नजर आई थीं. कंगना के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के इस पर जमकर रिएक्शन आए हैं.