Chhattisgarhछत्तीसगढ

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब चांपा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 C की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा ने लायंस हायर सेकंडरी स्कूल चांपा में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह के लक्षण , बचाव के उपाय और उपचार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पीडीजी लायन डॉ विजय कुमार अग्रवाल एवं लायन डॉ व्ही एन बिरथरे , लायन डॉ घनश्याम प्रसाद दुबे ने सभागार में उपस्थित जन समूह को मधुमेह के लक्षण , मधुमेह के प्रकार उससे बचाव के उपाय एवं उपचार के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि असमय अनियमित आहार व्यायाम न करना , पैदल न चलना , तनाव में रहना , चिंता आदि मधुमेह के प्रमुख कारण है । अपील की गई कि लोग बढ़ती उम्र और शारीरिक असहजता के समय अपने खून व पेशाब में शक्कर की मात्रा का परीक्षण कराए और मधुमेह के लक्षण पाए जाने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करें और अपना इलाज कराए ।

CG Road Accident: ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, परिजन सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम, CCTV में कैद हुई घटना

मधुमेह एक घातक बीमारी है जो समय के साथ जानलेवा भी हो सकती है । जागरूकता कार्यक्रम में लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता, सचिव लायन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव देवांगन, लायन रामप्रपन्न देवांगन, लायन बजरंग अग्रवाल , लायन विनोद कुमार अग्रवाल, लायन मोहन लाल गुलवानी, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन नंद कुमार देवांगन, लायन महेंद्र कुमार पारीक उपस्थित थे जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आशय की जानकारी क्लब सचिव लायन राजेश अग्रवाल ने दी ।