
दंतेवाड़ा: जिले के टोंगपाल स्थित SBI शाखा में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. चोरों ने रात में दीवार तोड़ दी लेकिन लॉकर तक नहीं पहुंच सके. सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है.
Chhattisgarh: चेहरा भोला, कारनामे हैरान करने वाले – Raipur पुलिस को 4 साल तक छकाया
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और टीम मौके पर पहुंची है. बैंक कर्मचारियों ने सुबह घटना की जानकारी दी. पास के ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत है. बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले महीने भी ऐसे ही प्रयास की खबर आई थी.
CG Liquor Scam Case : शराब घोटाले के आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को लेकर रायपुर पहुंची EOW
पुलिस बैंक सुरक्षा को और पुख्ता करने की योजना बना रही है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है