Bilaspur News : ATM में चोरी का प्रयास, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था नकाबपोश बदमाश
Bilaspur : बिलासपुर में एक नकाबपोश बदमाश कुल्हाड़ी लेकर ATM से पैसे निकालने पहुंच गया। इस दौरान वह कुल्हाड़ी मारकर ATM के केश बाक्स को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करता रहा। ATM तोड़ने के बाद भी जब पैसे नहीं निकला, तब वह भाग निकला। युवक के ATM तोड़ने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक कुल्हाड़ी से ATM को तोड़ते दिखकर रहा है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
लालखदान में रहने वाले सांतेश मिश्रा हिताची पेमेंट सर्विस में फील्ड आफिसर हैं। उनकी कंपनी बैंक आफ इंडिया के एटीएम की देखरेख करती है। शनिवार की सुबह सफाई कर्मचारी सरकंडा के मोपका स्थित ATM बूथ की सफाई करने पहुंचा। इस दौरान वहां पर मशीन टूटा मिला। कर्मचारी ने तत्काल इस घटना की जानकार फील्ड आफिसर को दी। इस पर फील्ड आफिसर भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Bilaspur News : ATM में चोरी का प्रयास, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था नकाबपोश बदमाश
बैंक प्रबंधन और ATM की देखरेख करने वाली संस्थाएं सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। आमतौर पर ATM के साथ ही बैंकों में सायरन लगे रहते हैं। ताकि, वहां किसी तरह की चोरी या फिर तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटना हो तो तत्काल सायरन ऑटोमेटिक बजने लगता है। लेकिन, ATM तोड़ने की इस घटना की जानकारी बैंक को नहीं हुई। ऐसे में सुरक्षा को लेकर खामियां सामने आई है।