CG News : परिवार सहित मारने की कोशिश, ससुराल में पति ने लगा दी आग, घरेलू समान सहित स्कूटी जलकर खाक
जशपुरनगर : जशपुरनगर पत्नी ने पति पर घर का दरवाजा और खिड़की बंद कर, पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर, परिवार सहित मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र खखरा गांव की है। पीड़ित पत्नी कलावती बाई ने सन्ना पुलिस से किये गए शिकायत मे बताया है कि उसका विवाह कुछ साल पहले सामाजिक रीती से बगीचा थाना क्षेत्र के कलिया सिहारडांड निवासी आरोपित रविंद्र भाल बनवासी से हुआ था।
शादी के बाद आपसी मन मुटाव होने के कारण, पीड़िता, अपने मायके खखरा वापस आ गई थी। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि घटना दिनांक 25 अप्रेल की रात लगभग साढ़े 9 बजे आरोपित खखरा पहुंचा और घर के चारो तरफ का खिड़की और दरवाजा बंद करके, पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
CG News : परिवार सहित मारने की कोशिश, ससुराल में पति ने लगा दी आग, घरेलू समान सहित स्कूटी जलकर खाक
घर मे धुआं फैलने पर आग लगने की जानकारी लगी। किसी तरह घर का एक दरवाजा तोड़ कर, सभी लोग सुरक्षित बाहर निकले। आगजनी की इस घटना मे पीड़िता का घरेलू समान और स्कूटी जल कर नष्ट हो गया। पीड़िता की शिकायत पर सन्ना पुलिस ने आरोपित पति रविंद्र बनवासी के खिलाफ धारा 437 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।