AAj Tak Ki khabarCHAMPAChhattisgarhTaza Khabar
Champa News : 2 दिन भी नहीं चला सिवनी-कोरबा रोड डामरीकरण, उखड़ने लगी सड़क की गिट्टी
Champa News : सिवनी-कोरबा रोड में डामरीकरण का काम 3 दिन पहले शुरू कराया गया था, जो 2 दिन भी नहीं चला। आज सड़क पर डामर के बजाय गिट्टी ही नजर आ रहा है। ठेकेदार और अधिकारी निर्माण कार्यों में लापरवाही रखते हैं, जिसके चलते लोगों को विकास कार्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सिवनी-कोरबा रोड में भारी विरोध और धरना के 4 माह बाद डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कराया गया था।लेकिन 2 दिन बाद सड़क पर डामर के बजाय गिट्टी नजर आ रहा है।इससे साफ जाहिर होता है कि ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर से कार्य को किया गया है और अधिकारियों द्वारा ऐसे कार्यों पर कार्रवाई करते है या नही?पहले ही इस मार्ग में कई जगह गड्ढे थे।
Champa News : 2 दिन भी नहीं चला सिवनी-कोरबा रोड डामरीकरण, उखड़ने लगी सड़क की गिट्टी
डामरीकरण के बाद लोगों में इन गड्ढों से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन यह डामरीकरण के बाद लोगों की समस्या और बढ़ गई है।