
CG News : ASI ने कार सवार से की मारपीट, SSP ने लिया कड़ा एक्शन, पुलिसकर्मियों को आदेश जारी
जशपुर : जशपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते 30 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छह बजे थाना लोदाम अंतर्गत एनएच-43 पर वाहन चेकिंग के दौरान एएसआई मनोज भगत द्वारा एक कार सवार युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई मनोज भगत को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच का जिम्मा एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी और वीडियो फुटेज में एएसआई का व्यवहार कर्तव्यविरुद्ध एवं अशोभनीय प्रतीत होता है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष पर मजदूरों का किया गया सम्मान
इसके साथ ही एसएसपी ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी अपना व्यवहार मर्यादित रखें। किसी भी स्थिति में आम जनता के साथ अभद्रता या बल प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति अभद्र व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी, लेकिन खुद संयम बरतें।
यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। आम जनता पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रही है। जशपुर पुलिस की साख पर लगे इस दाग को हटाने के लिए जांच और कार्रवाई की दिशा सबकी नजर में है।