नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महन्त के प्रयासों से विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती विधानसभा क्षेत्र सक्ती के अंर्तगत नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के प्रयास से जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रभारी मंत्री मद से नगर पालिका परिषद सक्ती ,नगर पंचायत बाराद्वार, किरारी, बस्ती बाराद्वार ,सोंठी, गहरीन मुड़ा, परसदा, पतेरपाली, रेडा, आसौदा , सकरेली खुर्द व बासीन ग्राम पंचायतों में नाली, मुक्तिधाम, सीसी रोड ,बाउंड्रीवाल ,स्ट्रीट लाइटों सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए अस्सी लाख रुपए की स्वीकृति हुई है। उक्त सम्बंध में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक एवँ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को विधानसभा सभा सक्ती क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये प्रभारी मंत्री मद से कई निर्माण कार्य स्वीकृति किये जाने का अनुरोध किया था। प्रभारी मंत्री ने 23/8/2025 को कलेक्टर जिला सक्ती को विधानसभा क्षेत्र सक्ती में नगर पालिका परिषद सक्ती में नाली एवँ सीसी रोड पांच पाँच लाख रुपये, नगर पंचायत बाराद्वार में सेड निर्माण दस लाख सहित बस्ती बाराद्वार किरारी पतेरपाली कला परसदा खुर्द रेडा में मुक्ति धाम प्रत्येक पांच लाख तुर्री धाम एवँ सोंठी में स्ट्रीट लाइटों हेतु पाँच पाँच लाख के अलावा परसदा एवँ जोबा में सीसीरोड़ असौंदा में शिशु मंदिर में बाउंड्री वाल एवं शौचालय के लिये स्वीकृति किया गया है। विधायक प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि पिछले कार्यकाल में डॉ महन्त के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सक्ती के ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों हाई मास्ट लाइट लगवाया कई खराब हो रहे है एवं अभी ठेकेदार की गांरटी पर है उनके तत्काल सुधारने के निर्देश दिए जाने की आग्रह किया है।