AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeRaipurTaza Khabar

CG News : शराब मामले में जेल में बंद Anwar के साथ चोरी और तोड़फोड़ मामले के आरोपी ने कोर्ट में किया surrender

Raipur : आबकारी मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर और उनके तीन साथियों के खिलाफ चोरी और तोड़फोड़ मामले में एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आसिफ अहमद खान अमरदीप टॉकीज के पीछे थाना गोल बाजार का रहना वाला है। आरोपी से चोरी की गई संपत्ति की बरामद की और अन्य जानकारी के लिए न्यायालय से आरोपी को एक दिन के लिए पुलिस ने रिमांड में ली है।





जानकारी के अनुसार मुंबई के इमरान ने पुरानी बस्ती थाने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने अनवर ढेबर, पापा भाई और सोहेल समेत कुल चार आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता इमरान अनवर ढेबर के यहां मैनेजर के पद पर काम करता था।

CG News : शराब मामले में जेल में बंद Anwar के साथ चोरी और तोड़फोड़ मामले के आरोपी ने कोर्ट में किया surrender

इमरान ने आरोपियों पर फ्लैट का ताला तोड़कर घर में घुसकर दस्तावेज, गहने समेत 20 हजार नगदी चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी अनवर ढेबर पहले से ही जेल में शराब घोटामा मामला में बंद है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *