असामाजिक तत्वों ने श्री राम दरबार, हनुमान जी की तस्वीर और पूजा सामग्री फेंकी, कुसमुंडा थाने में शिकायत
असामाजिक तत्वों ने श्री राम दरबार, हनुमान जी की तस्वीर और पूजा सामग्री फेंकी, कुसमुंडा थाने में शिकायत
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर पूर्वांचल विकास समिति प्रांगण में प्रत्येक मंगलवार को हिंदू युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और श्री राम जी की आरती किया जाता है। बीते शुक्रवार की सुबह जब कुछ युवा यहां पंहुचे तो उन्होंने देखा कि श्री राम दरबार, हनुमान जी की तस्वीर और पूजा सामग्री अपने स्थान पर नही है बल्कि जमीन में यहां वहां बिखरी पड़ी है,वहीं हनुमान चालीसा व भगवान की तस्वीर भी कमरे के बाहर फेंकी गई है। कमरे के बाहर शराब की बोतल भी टूटी हुई पड़ी थी। यह देख हिंदू युवाओं की भावनाएं काफी आहत हुई,पूरी घटना को लेकर हिंदू युवाओं ने कुसमुंडा थाने में लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा यह कृत्य कर क्षति पंहुचाई गई है,जिसका उद्देश्य हमारे धर्म आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है,कुछ वर्षो से इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं,यह बेहद दुखद है,फिलहाल इस घटना की सूचना कुसमुंडा थाने में करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायत कर्ताओं में प्रमुख रूप से राहुल कुमार उपाध्याय,बबलू सिंह,प्रकाश शर्मा,दिवाकर कश्यप,सक्षम बनाफर,ललित यादव,बिट्टू सिंह,नवीन झा,कमल दुबे,गुड्डू पांडेय उपस्थित रहें।